व्यापार
पेप्सिको 2020 तक भारत में 33,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी
नई दिल्ली (एजेंसी)। अंतर्राष्ट्रीय पेय कंपनी पेप्सिको ने सोमवार को कहा कि विनिर्माण और वितरण क्षमता के विस्तार के लिए 2०2० तक वह भारत में 33,000 करोड़ रुपये (5.5 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। पेप्सिको की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंद्रा नूयी ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘भारत में काफी संभावनाएं हैं और यह पेप्सिको के लिए आकर्षक तथा उच्च प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है।’’ नूयी ने कहा कि निवेश विनिर्माण क्षमता के विस्तार कृषि अधोसंरचना और नवोन्मेष पर किया जाएगा। नूयी ने कहा ‘‘पिछले कई वर्षों में हमने भारत में एक सफल कारोबार का विकास किया है। हम मानते हैं कि लंबी अवधि में विकास के अवसरों के दोहन के लिए हमने सिर्फ सतह भर खुरची है।’’