पेरिस ओलंपिक तक लवलीना को हर महीने एक लाख रुपये देगी असम सरकार, DSP पद का भी ऑफर
गुवाहाटी: टोक्यो ओलंपिक इस बार भारत के लिए सबसे खास रहा, जहां एक गोल्ड के साथ 7 मेडल झोली में आए। वहीं खिलाड़ियों की वतन वापसी के बाद उनका सम्मान समारोह जारी है। गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के दौरान मुक्केबाज और कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्हें असम पुलिस में डीएसपी का पद भी ऑफर किया गया है।
सीएम ने कहा कि असम सरकार लवलीना को एक लाख रुपये प्रति महीने की मासिक सहायता देगी। ये सहायता पेरिस ओलंपिक तक जारी रहेगी। इसके अलावा असम के गोलाघाट जिले के सौपाथर में लवलीना के नाम पर 25 करोड़ रुपये का खेल परिसर बनाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लवलीना से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य की जनता चाहती है कि वो बतौर डीएसपी पदभार ग्रहण करें। जब उन्होंने मेडल जीता था, तभी राज्य सरकार ने इसका फैसला किया था। कार्यक्रम में सीएम के साथ खेल मंत्री बिमल बोरा भी मौजूद थे।
एयरपोर्ट पर भी जमकर स्वागत
वहीं जब लवलीना एयरपोर्ट पहुंची, तो खुद मुख्यमंत्री उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। इसके बाद वो एक बस में सवार होकर होटल पहुंचीं और वहां पर आराम किया। अपनी इस यात्रा के दौरान वो राज्यपाल जगदीश मुखी से भी मुलाकात करेंगी। लवलीना की टीम के मुताबिक वो गोलाघाट स्थित अपने गांव बारोमुख्या नहीं जाएंगी, क्योंकि उन्हें 15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली जाना है। वहां पर पीएम मोदी ओलंपिक पदक विजेताओं से मिलेंगे।