पेरिस में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम आज होंगे रवाना
नई दिल्ली: पेरिस में कल यानि सोमवार से जलवायु परिवर्तन सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2 बजे पेरिस के लिए रवाना होंगे।
इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत विश्व के 196 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है। सम्मेलन का उद्देश्य सही अर्थों में पहले वैश्विक जलवायु समझौते तक पहुंचना है, जिसके लिए 195 देशों को 2020 तक उत्सर्जन की सीमाएं तय करने की कोशिश होगा।
इस अहम सम्मेलन से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत को धमकाया नहीं जा सकता है। दरअसल, जॉन कैरी ने एक अंतरराष्ट्रीय अखबार को दिए इंटरव्यू में वार्ता में चीन की भूमिका की सराहना की थी, वहीं उन्होंने भारत के संदर्भ में चिंता जताई थी। कैरी ने कहा था कि आगामी पेरिस जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली ‘चुनौती’ होगा। कैरी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भारत ने कहा था कि यह बयान जानबूझकर दिया गया है और विकासशील देशों को बांटने का प्रयत्न है।