अन्तर्राष्ट्रीय

पेरिस से काहिरा जा रहा मिस्र का विमान रडार से लापता

09_04_2016-kolkataairport9एजेंसी/काहिरा : पेरिस से काहिरा जा इजिप्ट एयर का एक विमान रडार से लापता हो गया। एयरलाइन ने ट्विटर पर गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

एयरलाइन के अधिकारिक एकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए कहा गया है कि स्थानीय समयानुसार 23:09 बजे (0239 आईएसटी) पर विमान उड़ान संख्या एमएस804 पेरिस से काहिरा के लिए रवाना हुआ और रडार से लापता हो गया।’ 

Related Articles

Back to top button