पैरालिसिस होने पर करे ये घरेलू उपाय
लकवा एक खतरनाक बीमारी है, जिसमे बॉडी का आधा हिस्सा काम करना बंद कर देता है. लकवे में शरीर के अंगो में टेढ़ापन आ जाता है, जिस कारण दूसरे पर पूरी तरह से निर्भर हो जाते है. लकवा होने के कई कारण हो सकते है. सदमा लगने के कारण भी लकवा शरीर में फैल जाता है.नाड़ियों की कमजोरी के कारण भी लकवा हो सकता है. मसल्स की दुर्बलता और मानसिक दुर्बलता के कारण भी लकवा होने की संभावना रहती है. जब अचानक ब्रेन के किसी हिस्से में खून का संचार रुक जाए या ब्रेन की कोई ब्लड वेसल्स फट जाती है. ऐसी अवस्था में शरीर के किसी भी हिस्से में लकवा हो सकता है.
लकवे में एक बहुत ही सटीक उपचार माना जाता है. इस उपचार में पहले दिन लहसुन की पूरी कली पानी के साथ निगल जाए. इसके बाद 1-1 कली बढ़ाते हुए 21वें दिन पूरी कलिया निगले. इसके बाद 1-1 कली घटाते हुए निगले. इस उपचार से लकवे में शीघ्र ही आराम मिलता है.