टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

पोंजी स्कीम मामला में ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, टीएमसी सांसद की 238 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त


नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोंजी स्कीम केस मामले में टीएमसी सांसद केडी सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने टीएमसी सांसद केडी सिंह की 238 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त संपत्तियों में कुफरी में एक रिजॉर्ट, चंडीगढ़ में एक शोरूम, हरियाणा में मौजूद संपत्ति और बैंक खाते शामिल हैं। पोंजी स्कीम, पिरामिड स्कीम, मल्टी लेवल मार्केटिंग या फिर नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम यह ऐसा धंधा या कहे बिजनेस है, जिसके माध्यम से लोगों को लूटा जाता है। पोंजी स्कीम की तरह से सुनियोजित कॉरपोरेट ठगी का मॉडल है। इसमें निवेशकों को भारी भरकम रिटर्न (कई बार 100 फीसदी तक) का लालच देकर निवेश कराया जाता है, ऐसी कंपनियों कुछ महीनों या वर्षों में निवेशकों को लाखों-करोड़ों का चूना लगाकर रफूचक्कर हो जाती हैं। जाहिर है कि काले धन और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था।

इसके साथ ही पोंजी स्कीमों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हुई थी। कहा जा रहा है कि सरकार अब तक 60 हजार से अधिक पोंजी स्कीमों को बंद करा चुकी है, इसके बावजूद पोंजी स्कीम लगातार चल रही हैं। खुफिया विभाग की मानें, तो पोंजी स्कीमों से देश की सुरक्षा व्यवस्था को भी खतरा है। कहा जा रहा है कि इनमें निवेश किए जा रहे पैसों से आतंकियों की मदद की जा रही है।

Related Articles

Back to top button