करिअर

प्रऐसे तियोगी परीक्षाओं में डिजिटल लर्निंग से रहें अव्वल

नई पीढ़ी के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाएं अब इंजीनियर और डॉक्टर बनने के अलावा नए क्षेत्रों जैसे जेनेटिक इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स इत्यादि में करियर बनाने के लिए अहम है. लिहाजा इन क्षेत्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार करने की बड़ी चुनौती पेरेंट्स के सामने बनी रहती है. इसके साथ ही छात्रों के यहां तक के सफर में स्कूल के आखिरी 2-4 वर्ष बेहद अहम होते हैं.

इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले छात्रों को स्कूल में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक पाठ्यक्रम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ती है. इन चुनौतियों को देखते हुए डिजिटल माध्यम ने सबसे अहम परिवर्तन व्यक्तिगत तौर पर बच्चों की स्कूली शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दिशा में किया है.

कोचिंग सेंटर एक कमरे में सैकड़ों छात्र को एक साथ बैठाकर पढ़ाने के मॉडल पर काम करते हैं. कोचिंग सेंटर में किसी छात्र की निजी दुविधा को दूर करने के लिए व्यक्तिगत परामर्श की संभावना सीमित रहती है. लेकिन डिजिटल माध्यम ने इस पक्ष को नया आयाम दिया है. टेक्नोलॉजी की मदद से प्रत्येक छात्र अपनी दुविधाओं को दूर करने के लिए देशभर में मौजूद टीचर्स की मदद ले सकते हैं.

दरअसल, किसी विषय अथवा चैप्टर को ग्रहण करने की क्षमता प्रत्येक छात्र में अलग-अलग रहती है, और डिजिटल माध्यम अपने इंटरैक्टिव पक्ष के चलते छात्रों का सटीक आकलन करते हुए उनको मदद उपलब्ध करने में सक्षम रहता है.

परंपरागत शिक्षा के सामने पैरेंट्स के लिए बड़ी चुनौती थी कि किस तरह वह अपने बच्चों को घर से, शहर से अथवा राज्य से बाहर कारगर शिक्षा पाने के लिए भेजें. वहीं जब बात लड़की की शिक्षा की आती है तब घर से बाहर सुरक्षा की चुनौती सबसे बड़ी बाधा बनकर खड़ी हो जाती है. लेकिन डिजिटल होती दुनिया ने शिक्षक और छात्र दोनों को टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम किया. परंपरागत शिक्षा सामग्री पर आधारित स्कूली और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को भी नया आयाम मिला.

टेक्नोलॉजी से शिक्षा व्यवस्था में आ रहे बदलावों को ग्रहण करने में एक बार फिर वही संस्था शीर्ष पर आई जिसने परंपरागत व्यवस्था में छात्रों के बीच अपना लोहा मनवा रखा था. आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड ने इन बदलावों को ग्रहण करते हुए ई-लर्निंग प्लैटफॉर्म आकाश डिजिटल की नींव रखी. आकाश इंस्टीट्यूट की 30 साल की अपनी महारत को टेक्नोलॉजी में पिरोते हुए आकाश डिजिटल अब ब्लैकबोर्ड-क्लासरूम को अधिक कारगर बना रहा है. छोटे-छोटे शहरों में मौजूद छात्रों को JEE, NEET समेत कक्षा 8 से 12 की परीक्षाओं व ओलंपियाड्स की तैयारी डिजिटल माध्यम से कराने का पूरा सिस्टम तैयार है.

स्कूल स्तर की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आकाश डिजिटल ने तीन प्रमुख सॉल्यूशन तैयार किए हैं-

पहला: Aakash Live – इस सॉल्यूशन के जरिए आकाश डिजिटल आपको घर बैठे क्लासरूम कोचिंग की सुविधा दे रहा है. इस डिजिटल कोचिंग क्लास में जहां आप घर की सहजता के साथ शरीक होते हैं वहीं कोचिंग के लिए घर से बाहर की भागदौड़ से आप बचते हैं. बचे हुए इस समय को भी आप अपने डेली टाइमटेबल में पढ़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस लाइव इंटरैक्टिव क्लासरूम में आकाश के अनुभवी टीचर्स छात्रों को पढ़ाते हैं और उनकी सभी दुविधाओं को लाइव क्लासरूम में ही ”Raise a Hand” फीचर के साथ दूर करते हैं. इसके अलावा भी दुविधा रहने की स्थिति में आप क्लास के बाद फोन या फिर ऑनलाइन ही आकाश फोरम के जरिए भी अपनी किसी दुविधा को दूर करने में मदद ले सकते हैं. आकाश फैकल्टी जल्द से जल्द आपकी दुविधा/सवालों को हल करने की कोशिश करती है.

दूसरा: Aakash iTutor – आकाश आईट्यूटर के जरिए आप रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर की मदद लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता कर सकते हैं. खास बात है कि ये वीडियो आपको लगातार उपलब्ध रहते हैं. देर रात भी यदि आप किसी दुविधा में हैं तो फोन की मदद से आप अपनी दुविधा दूर कर सकते हैं . इसके अलावा इस सॉल्यूशन की खासियत यह है कि आप अपनी सुविधा और रफ्तार के आधार पर आकाश आईट्यूटर की मदद लेते हुए तैयारी कर सकते हैं. लेक्चर्स के अलावा इस प्लैटफॉर्म पर आपकी तैयारी को पुख्ता करने के लिए प्रतिदिन टेस्ट, मॉक टेस्ट, बीते वर्षों के पेपर्स के साथ-साथ अपनी तैयारी की परख करने के लिए आकाश टेस्ट सीरीज की सुविधा मिलती है.

तीसरा: Aakash PracTest – लाइव क्लासरूम और लेक्चर डेटाबैंक के अलावा आकाश डिजिटल का तीसरा सॉल्यूशन छात्रों की तैयारी के लिए बेहद अहम है. इस सॉल्यूशन के जरिए छात्रों को online प्रैक्टिस टेस्ट के साथ-साथ विषयों में टॉप करने वाले छात्रों से निजी तुलना की सुविधा मिलती है.

खास बात है कि इन तीनों सॉल्यूशन्स को परंपरागत माध्यमों से मिलने वाली शिक्षा सामग्री के खर्च से बेहद कम दरों पर प्राप्त किया जा सकता है. वहीं इन सॉल्यूशन्स से आपके कीमती समय की बचत के साथ-साथ यातायात पर होने वाले खर्च और परेशानियों से बचा सकता है. लिहाजा, अब पैरेंट्स के पास भी बच्चों को ट्यूशन और कोचिंग क्लासेज की होड़ में घर से बाहर असुरक्षित माहौल में न भेजने का विकल्प है.

Related Articles

Back to top button