प्रणव ने सीरिया के राष्ट्रीय दिवस पर दी बधाई
नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सीरिया की सरकार एवं वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने सीरिया अरब गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. बशर अल असद को भेजे अपने संदेश में कहा है कि मुझे आपको तथा सीरिया अरब गणराज्य के मैत्रीपूर्ण लोगों को आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं देते हुए अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत और सीरिया के बीच पारंपरिक रूप से गर्मजोशी भरे एवं आत्मीय संबंध रहे हैं। संघर्ष के कई वर्षो के दौरान सीरिया में मानव जीवन के दु:खद नुकसान एवं हिंसा की घटनाओं, जिसने सीरिया को तबाह कर दिया है, से भारत के लोग भी काफी दुखी हैं। हम सीरिया के लोगों की जायज आकांक्षाओं पर विचार करते हुए सीरिया के नेतृत्व में सभी समावेशी प्रयासों के जरिए एक व्यापक राजनीतिक समाधान अर्जित करने के लिए हाल में शुरू की गई राजनीतिक प्रक्रिया की सफलता की कामना करते हैं। हम इस दिशा में उठाए गए सभी कदमों का स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि सीरिया के संकट का अब शीघ्र ही समाधान निकल आएगा।