ज्ञान भंडार

प्रदेश के बिगड़े हालातों पर पहली बार बोले CM बादल, माफी मांगी

स्तक टाइम्स/एजेंसी- parkash-singh-badal-5270f37a4cc9c_exlपंजाब की शांति में आए विघ्न पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पहली बार अपना रूख साफ किया। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को लगता है कि हमसे गलती हुई है तो वे माफी मांगते हैं। सीएम सोमवार को गांव सराभा में शहीद करतार सिंह सराभा के 100वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समागम में बोल रहे थे।

इस दौरान सीएम ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी ताकतें और विपक्षी लोग निराशा का माहौल पैदा करके सूबे की शांति भंग करना चाहते हैं, लेकिन उनको कतई कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बादल ने जनता से बांटने वाली ताकतों से सचेत रहकर हर हाल में शांति बनाए रखने की अपील की।

सरबत खालसा की आड़ में सिख मर्यादा और धार्मिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों पर निशाना साधते हुए बादल ने कहा कि इन पंथ विरोधी ताकतों को अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

शहीद सराभा को श्रद्धांजलि देते हुए बादल ने कहा कि देश की आजादी में शहीदों का अहम योगदान है। उन्होंने 16 नवंबर को सरकारी छुट्टी करने का एलान किया। इस दौरान गांव सराभा के विकास के लिए एक करोड़ एवं खेल कांप्लेक्स के निर्माण के लिए एक करोड़ देने का भी सीएम ने एलान किया।

बिहार के नतीजों का असर नहीं होने देंगे

पत्रकारों से बातचीत में बादल ने कहा कि बिहार चुनाव नतीजों का पंजाब पर कोई असर नहीं दिया जाएगा। सीएम बोले कि किसानों को आ रही समस्याओं के बारे में वे पूरी तरह जागरूक हैं। उनको संकट से निकालने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। सफेद मक्खी का हमला पड़ोसी राज्यों में भी हुआ है।

सूबे के किसानों को 640 करोड़ का मुआवजा बांटा जा चुका है। बादल ने कहा कि 23 नवंबर को बठिंडा में होने वाली सद्भावना रैली से पहले क्रमवार रैलियां और संगत दर्शन किए जाएंगे। बादल ने शहीद करतार सिंह सराभा के घर और म्यूजियम का भी दौरा किया। इस अवसर पर विस के स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल समेत कई अकाली नेता भी मौजूद रहे।

 
 

Related Articles

Back to top button