अहमदाबाद : गुजरात कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बनाए गए भव्य टेंट पर 31 लाख रूपए खर्च किए हैं। कच्छ के रण में धोरडो में इस टेंट का निर्माण देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ चल रहे सम्मेलन के दौरान मोदी के ठहरने के लिए किया गया है।
कांग्रेस नेता जयसिंह परमार ने दावा किया था कि मोदी के लिए बनाए गए इस टेंट के निर्माण में 31 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलांकी ने यहां आरोप लगाते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री खुद को प्रधान सेवक बताते हैं लेकिन अनुचित खर्च कर उनके लिए इस टेंट का निर्माण किया गया है।’
उल्लेखनीय है कि 18 महीने पहले अपनी सरकार के गठन के बाद खुले तौर पर इस बात की घोषणा की थी कि सरकार के प्रधानमंत्री से लेकर सभी मंत्री किसी तरह की फिजूलखर्ची नहीं करेंगे। हवाई यात्रा और पांचसितारा होटलों में कांफ्रेंस करने की छूट किसी मंत्री को नहीं दी जाएगी।