फीचर्ड

प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने से जा रहा निगेटिव संदेश: शत्रुघ्न

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
140411121519_shatrughan_sinha_bbc_624x351_bbcपटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में कई रैलियों के रद्द होने से लोगों में नकारात्मक संदेश गया है। सिन्हा ने माइक्रो ब्लागिंग साईट ट्विटर पर लिखा , ‘‘ अंतिम क्षण में प्रधानमंत्री की रैलियां रद्द होने से क्या नकारात्मक संदेश नहीं जाएगा?। उन्होंने आगे लिखा, ‘‘ इच्छा, आशा और कामना है कि कुछ मुसीबतों और चुनावी समस्याओं के बावजूद हम बिहार विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन कर सकेंगे।’’ इससे पूर्व शुक्रवार को भी सिन्हा ने दाल की बढ़ती कीमत पर चिंता जताते हुए केंद्र से इस पर रोक लगाने के लिए शीघ्र कदम उठाने की मांग की थी। उल्लेखनीय है कि बक्सर, पालीगंज और वैशाली में प्रधानमंत्री की रद्द की गई रैलियों को लेकर भाजपा नेता सिन्हा का यह बयान आया है। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई वाले महागठबंधन ने विधानसभा के पहले दो चरणों के मतदान में गठबंधन के पक्ष में बेहतर मतदान को रैलियों को रद्द करने की वजह बताया है जिसे भाजपा ने खारिज कर दिया है।

Related Articles

Back to top button