टॉप न्यूज़

प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे पर शिक्षामित्रों पर रहेगी नजर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

modi1लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 सितम्बर को वाराणसी आगमन के दौरान पुलिस की पैनी निगाहें आंदोलनकारी शिक्षामित्रों पर भी रहेंगी। आशंका जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने का प्रयास कर सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए इंटेलिजेंस को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों व जीआरपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे आंदोलनकारी शिक्षामित्रों के वाराणसी आवागमन पर खास नजर रखें। धरना-प्रदर्शन रेल रोकने जैसे घटनाएं न होने दे। आईजी कानून-व्यवस्था ए. सतीश गणेश के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिक्षामित्रों के प्रादेशिक नेतृत्व के सम्पर्क में हैं। जिलों के पुलिस प्रभारियों व जीआरपी अधिकारियों को निर्देश भेजे गए हैं कि वे किसी भी सूरत में धरना-प्रदर्शन अथवा रेल रोकने जैसे घटनाएं न होने दें। यदि किसी स्थान पर शिक्षामित्र प्रदर्शन करते हैं, तो वरिष्ठ अधिकारी उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कुछ आंशिक फेरबदल होने के बाद वाराणसी पुलिस को एक एसपी व तीन डिप्टी एसपी और प्रदान किए गये हैं। इंटेलिजेंस के अधिकारी आईबी व एसपीजी के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button