नई दिल्ली/अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने गुरुवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया। मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं और चिकित्सा शिक्षा को पिछले चार वर्षों में बढ़ावा दिया गया। इस अवधि में 18,000 से अधिक एमबीबीएस सीटें और 13,000 से अधिक स्नातकोत्तर सीटें बढ़ाई गई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 750 करोड़ रुपये की लागत से बना सरदार वल्लभ भाई पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च विश्वस्तरीय अस्पताल के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। पीएम ने कहा सरदार पटेल के सपनों को साकार करना है सरकार का मकसद, ताकि हर हिंदुस्तानी तक चिकित्सा सुविधा पहुंच सके। इससे पहले पीएम गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर पहुंचे।
मोदी ने वहां वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन किया। हेलीपैड मैदान में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल व्यापार प्रदर्शनी को देश की अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी बताया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में भविष्य के भारत की झलक पेश की गई है। मारुति सुजुकी लिथियम बैटरी बना रही है, लेकिन उसका प्लांट कैसा होगा, होंडा भविष्य में एक बेहतरीन जापानी तकनीक का व्हीकल भारत में लॉन्च करेगा उसकी खूबियां क्या हैं व इतने बड़े प्रोजेक्ट को लोन कैसे मिलेगा और फाइनेंस कैसे होगा आदि जानकारी देने के लिए सरकारी और गैर सरकारी बैंक यहां जुटे हुए हैं।
खरीदी जैकेट और रुपे कार्ड से किया पेमेंट
उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सबका स्वास्थ्य अच्छा हो, तब उत्सव का आनंद बढ़ जाता हैं, स्वास्थ्य संबंधी एक बहुत बढ़ी सुविधा लोगो को अर्पित करने का मौका देने के लिए मैं आप सबका आभारी हूं। गरीबों को कम से कम दाम मे अच्छी स्वास्थ्य सेवाए मिले, इसके अलावा मोदी ने सरकार की अन्य उपल्बिधियों को भी गिनाया, जिसमें सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10 फीसदी आरक्षण जैसी तमाम योजनाओं के बारे में जनता को बताया। इसके अलाव मोदी ने अहमदाबाद में शॉपिंग फेस्टिवल में खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के स्टाल से जैकेट खरीदी। इस दौरान पीएम ने अपने रूपे कार्ड का उपयोग कर भुगतान भी किया। इससे पहले प्रधानमंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे गांधीनगर पहुंचे।
गांधीनगर में मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो 2019 का उद्घाटन किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी व महापौर बिजल पटेल ने किया लेकिन उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल नदारद रहे। वाइब्रेंट गुजरात और वीएस अस्पताल के उद्घाटन समारोह की तैयारियों में उपेक्षा किए जाने से उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के नाराज होने की अटकलें हैं। एयरपोर्ट पर मोदी की अगवानी के वक्त उप-मुख्यमंत्री की गैरहाजिर भी इस बात की पुष्टि करती है।
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन शुक्रवार को करेंगे प्रधानमंत्री
18 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे जिसमें दिग्गज वैश्विक और भारतीय कारोबरी शिकरत करेंगे। इसमें करीब 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जबकि 12 वाइब्रेंट गुजरात के कन्ट्री पार्टनर बने हैं। बता दें कि अहमदाबाद में शुक्रवार से बाइब्रेंट गुजरात का आयोजन होने जा रहा है। इसके ठीक एक दिन पहले गांधीनगर में ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन किया गया।
निर्यात, व्यापार और निवेश पर होगा जोर
वाइब्रेंट गुजरात समिट 2019 में गुजरात सरकार ने निर्यात, व्यापार और निवेशकों की संभावनाओं पर विशेष जोर दिया है। इस मेगा ट्रेड शो में सभी पार्टनर देशों के पवेलियन बनाए गए हैं। सभी प्रतिनिधि, व्यापारी तथा विद्यार्थी इसमें अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे।
शामिल होंगे प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी
वाइब्रेंट गुजरात समिट में देश के नामी कंपनियों के चेयरमैन या मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे। इनमें रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, अदाणी समूह के गौतम अदाणी, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम, गोदरेज समूह के आदि गोदरेज सहित कई प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे।
समिट में उपस्थित रहेंगे ये प्रमुख उद्योगपति
- मुकेश अंबानी, सीएमडी, रिलायंस इंजस्ट्रीझ
- एन. चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस
- कुमार मंगलम बिरला, चेयरमैन, आदित्य बिड़ला ग्रुप
- गौतम अदाणी, चेयरमैन, अदाणी ग्रुप
- अदि गोदरेज, चेयरमैन, गोदरेज ग्रुप
- तुलसी तंती, सीएमडी, सुझलोन एनर्जी
- पंकज पटेल, चेयरमैन, केडिला हेल्थकेयर
- सुधीर महेता, चेयरमैन, टोरेंट ग्रुप
- बाबा कल्याणी, चेयरमैन, भारत फोर्ज
- उदय कोटक, वाइस चेयरमैन
- सीइओ, कोटक महिंद्रा
- राजीव मोदी, सीएमडी, केडिला फार्मास्युटिक्लस
- संजीव पुरी, एमडी, आईटीसी
- राकेश भारती मितल, वाइस चेयरमैन, भारती ऐन्टर।
- संदीप सोमानी, सीएमडी, हिन्दुस्तान सेनेटरीवेर
- बीके गोयेन्का, चेयरमैन, वेलस्पन
- दीपक पारेख, चेयरमैन, एचडीएफसी
- रजनीश कुमार, चेयरमैन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- शशी शंकर, चेयरमैन, ओएनजीसी
- संजीव सिंह, चेयरमैन, आइओसीएल।