प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाओ : मोदी
झांसी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता उन्हें प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाए। मोदी ने कहा ‘आप लोग मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाएं और मैं देश के खजाने पर कोई भी पंजा नहीं पड़ने दूंगा।’ मोदी ने कहा कि इस देश में गरीबों की झोपड़ी शहजादे (राहुल गांधी ) के पूर्वजों के कारनामों के कारण आबाद है। मोदी ने कहा ‘आधी से पूरी रोटी तक आने में यदि 6० वर्ष का समय लगा तो पूरी से भरपेट रोटी तक आने में 1०० साल का समय लगेगा। आप लोगों ने कांग्रेस को 6० वर्ष तक शासन करने का मौका दिया। भाजपा को 6० महीने का समय दीजिए। हम देश की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदल देंगे।’मोदी ने मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों से आईएसआई के संपर्क साधने के राहुल के बयान पर कहा कि उनको उन युवाओं के नाम उजागर करना चाहिए जिनका आईएसआई से संपर्क है। यदि ऐसा नहीं है तो वह माफी मांगे। मोदी ने कहा कि वह रोने और आंसू बहाने के लिए नहीं आएं हैं। वह गरीबों व किसानों के आंसू पोंछने का संकल्प लेकर आए हैं। मोदी ने रैली में जनता से पूछा कि क्या बुंदेलखंड के लोगों के अंदर विकास करने का दम नहीं है? इसका स्वयं ही जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि यहां के किसानों में तो दम है लेकिन लखनऊ और दिल्ली की सरकारों में दम नहीं है। मोदी ने दिल्ली की केंद्र सरकार से पूछा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहीं पर क्यों सबसे अधिक किसानों ने आत्महत्या की। इसका कारण यह है कि कांग्रेस की सरकार को गांव गरीब और किसान की परवाह नहीं है। कांग्रेस चुनाव में रेवड़ी बांटती है और पैकेज की बात करती है। बुंदेलखंड में यह पैकेज उत्तर प्रदेश के नेताओं का मुंह बंद करने के लिए आया था।