राज्य
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भोपाल आए मोदी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/modi-bhopal.jpg)
दस्तक टाइम्स / एजेंसी
भोपाल। यह संयोग ही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के हफ्तेभर के आगे-पीछे दूसरी बार भोपाल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री 10 सितंबर को यहां 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में शामिल हुए। इससे पहले वे 25 सितंबर, 2013 को यानी ठीक 2 साल पहले भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने आए थे। यानी पहली बार प्रधानमंत्री बनने के पहले और दूसरी बार बनने के बाद वे भोपाल पहुंचे। हालांकि, तब और अब की परिस्थितियों में जमीन-आसमान की अंतर आ चुका है। कई राज्यों में भले ही भाजपा सरकार है, केंद्र में मोदी का दबदबा है, लेकिन इस बीच कई लोग उनका साथ छोड़ गए हैं। आडवाणी जैसे दिग्गजों से उनका विवाद सार्वजनिक हुअ। प्रधानमंत्री 17 सितंबर को अपना 65वां जन्मदिन मनाएंगे।