फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी की पाक विजिट मानी गई सबसे रिस्की

pm modiनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाक दौरे को लेकर भारत के एक पूर्व अधिकारी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूर्व अधिकारी ने दिल्ली में एक मीडिया हाउस को बताया कि मोदी की पाक विजिट दुनिया की अब तक की सबसे रिस्की विजिट थी। भारत के अधिकारियों के दिमाग में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का श्रीलंका का वो दौरा आ गया था जिसमें एक सैनिक ने राइफल की बट से राजीव गांधी पर हमला कर दिया था। उन्होंने बताया कि लाहौर एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के समय दोनों प्रधानमंत्रियों के पीछे चल रहे पाक एयरफोर्स के हथियारबंद जवान को देखकर सभी की सांसे थम गई थीं। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जब दोनों नेता हेलिकॉप्टर में बैठ गए तब सभी सुरक्षा कर्मियों की सासों में सांसे आई थी। अधिकारी ने बताया कि ऐसी यात्राओं में न तो कोई नियम होता है और न कोई कानून। सब कुछ या तो भगवान के हाथ में होता है या फिर मौके पर मौजूद सुरक्षा और अधिकारियों के दिमाग में होता है। आपकों बता दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से मोदी के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने के तुरंत बाद अपराह्न अचानक बने इस कार्यक्रम का पता चलते ही भारत और पाकिस्तान के सरकारी हलकों में अफरा तफरी मच गई थी। अपनी नातिन के निकाह समारोह के कारण लाहौर में मौजूद शरीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए मोदी ने ट्विटर पर लाहौर आने की घोषणा कर दी थी। मोदी के लाहौर जाने के ट्वीट के साथ ही भारत समेत पूरी दुनिया भर की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई थीं। मोदी के पहुंचने पर शरीफ ने गले मिलकर उनका स्वागत किया और फिर दोनों नेता एक हेलीकॉप्टर में बैठकर लाहौर के निकट शरीफ के गांव जाती उमरा में निजी निवास रायविंड के लिए रवाना हुए। जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात एवं दावत के इंतजाम किया गया। इस दौरान पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button