फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_13_28_412339997pmmodi-llनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैटरी से चलने वाली बस का उद्घाटन किया। ये बस संसद परिसर में चलेगी। पीएम ने सांसदों के लिए बनी इस इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। पीएम ने इस पर मौके पर कहा कि बैट्री से चलने वाली बसें मेक इन इंडिया की नई पहल है।बढ़ते प्रदूषण से निजाद दिलाने के लिए पीएम ने सांसदों को ये तोफहा देने का फैसला किया था, जिसे उन्होंने सोमवार को पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि ये मेक इन इंडिया का नजराना है। भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम कर सकता है। इससे दिल्ली में खतरनाक हो चले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी।केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन बसों में वही लीथियम आयन बैट्री लगी हैं, जो इसरो अपने सैटेलाइट में इस्तेमाल करता है। सरकार की योजना देशभर में डीजल से चलने वाली डेढ़ लाख बसों को इलेक्ट्रिक बसों से तब्दील करने की है।

Related Articles

Back to top button