
प्रधानी चुनाव में मिली हार के बाद परिवार समेत धर्म परिवर्तन का एलान
मेरठ. उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. यहां एक शख्स ने अपने परिवार के 13 सदस्यों के साथ धर्म परिवर्तन का एलान कर दिया है. धर्म परिवर्तन की वजह है प्रधानी चुनाव में मिली हार. इस घोषणा के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला बिजनौर के नहटौर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहमदपुर कामिल की है, जहां हरपाल सिंह ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें चुनाव में करारी हार मिली. हरपाल सिंह के मुताबिक जिस गांव और समाज में बिरादरी का सहयोग न मिली वहां रहने का कोई फायदा नहीं. उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार समेत जल्द ही धर्म परिवर्तन करेंगे.
दरअसल ग्राम पंचायत मोहमदपुर कामिल में 1300 वोटर हैं जिनमें 800 मुस्लिम और 500 हिंदू मतदाता है. बतौर हरपाल उनके बिरादरी और हिंदू परिवारों ने उन्हें चुनाव में भरोसा दिया था कि वे उन्हें ही वोट देंगे.
चूंकि चुनाव दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में थे और वह अकेले हिंदू प्रत्याशी थे जिस वजह से उनकी जीत पक्की थी, लेकिन चुनाव में उन्हें सिर्फ 58 वोट मिले. इससे आहत हरपाल ने धर्म परिवर्तन का एलान कर दिया. हरपाल ने कहा कि वह जल्द ही इसाई या मुसिलम धर्म को अपनाएंगे.
इस घोषणा के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ. लेकिन उनकी हार से शर्मसार किसी हिन्दू परिवार की हिम्मत नहीं हो रही की वे उन्हें समझा सकें.