उत्तर प्रदेश

प्रशासन ने बंदरों के आगे घुटने टेके तो स्कूली बच्चों ने थामी गुलेल और डंडे

kanpur-monkeyकानपुर -उत्तर प्रदेश कई लोगों को नोंच चुके बंदरो से निपटने में वन विभाग और नगर निगम के फेल होने के बाद अब कानपुर में स्कूली बच्चों ने मोर्चा संभाला है. इन बच्चों ने अपने हाथों में गुलेल थाम ली है.

मामला कानपुर के बर्रा गुजैनी इलाके का है जहां हर रोज कटखने बंदरो के आतंक लोग आजिज और आतंकित हैं. वन विभाग और नगर निगम की सारी कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं. पीड़ित लोगों ने सरकारी विभागों की तरफ रुख करना भी बंद कर दिया है.

लेकिन स्कूल जाने वाले बच्चों की भी मजबूरी है. उनको स्कूल जाते समय ये बंदर आए दिन काट खाते हैं. जिससे इन स्कूली छात्रों ने अपने हांथो में डंडे और गुलेल थाम लिया है.

आलम यह है की लोग अपने घरों से भी बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचते हैं क्योकि पिछले कुछ दिनों में यह बन्दर और अधिक हमलावर हो गए हैं. बच्चों की मानें तो बन्दर स्कुल में पढ़ रहे बच्चों पर अचानक हमला कर देते है और उन्हें काट लेते है.

 

अभी हाल ही में आधा दर्जन बच्चों को बंदर अपना शिकार बना चुके हैं. डर की वजह से बच्चे स्कूल जाने में कतराने लगे हैं. जिससे उनकी पढ़ाई में भी दिक्कत आ रही है

Related Articles

Back to top button