उत्तराखंडराज्य

प्राकृतिक आपदा ने मचाई तबाही बदरीनाथ हाईवे पर भूस्‍खलन से तीर्थयात्रियों सहित सेना के जवान भी फंसे

बदरीनाथ हाइवे पर मंगलवार को सुबह 8 बजे अचानक चट्टान का एक हिस्सा छिटककर हाइवे पर आ गया। जिससे बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा रुक गई ।

प्राकृतिक आपदा ने मचाई तबाही बदरीनाथ हाईवे पर भूस्‍खलन से तीर्थयात्रियों सहित सेना के जवान भी फंसेगनीमत यह रही कि चट्टान टूटने के दौरान हाइवे पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हाईवे के दोनों और यात्रा वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।
यहां बद्रीनाथ जाने वाले करीब 240 और हेमकुंड जाने वाले 166 यात्री फंसे हुए हैं यात्री हाइवे खुलने का इन्तजार कर रहे हैं। हाइवे के देर शाम तक खुलने के आसार हैं।

यह हाइवे चीन सीमा को भी जोड़ता है। जिससे मौके पर सैन्य जवान और उनके ट्रक भी फंसे हुए हैं। जो बॉर्डर की ओर जा रहे थे।

Related Articles

Back to top button