
प्राथमिकता से हो शिकायतों का निस्तारण -डीएम
फर्रुखाबाद: नगर के टाउनहाल स्थित तहसी सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान डीएम रविन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दयानंद मिश्रा ने सदर तहसील दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। साथ ही साथ तहसील परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टालो पर पहुचकर निरीक्षण किया। तहसील दिवस में 125 शिकायते आयी लेकिन एक का भी मौके पर निस्तारण नही हो सका। इस अवसर पर डीएम ने एसडीएम सदर अजीत सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर तहसील दिवस में आई हुई शिकायतों का निस्तारण करायें। कोटेदार द्वारा राशन ना देने की हरिओम ने शिकायत की तो डीएम ने डीएसओ को जाँच के आदेश दिये। जसमई निवासी धर्मेन्द्र ने शिकायत कर कहा कि की सट्टा माफिया जवाहर सिंह खुले आम सट्टा का बाजार गुलजार किये है।
डीएम ने एसओ को कार्यवाही के निर्देश दिये। कुल 125 शिकायते तहसील दिवस में दर्ज की गयी। अधिकतर शिकायते भूमि कब्जा व राशन से संबंधित थी।इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी अविनाश कुमार, एसडीएम सदर अजीत सिंह, तहसीलदार राजीव निगम आदि मौजूद रहे।वही,अमृतपुर तहसील दिवस में एसडीएम वसन्त कुमार व तहसीलदार शेखआलम ने फरियादियों तहसील सभागार में समस्याये सुनी। तहसील दिवस मे ग्राम कुबेरपुर कुडरा के मजरा अल्हापुर का ट्रांसफार्मर बीते तीन महीने से फूंका होने की शिकायत रामचक्र, बाबू राम, श्यामलाल, जगदीश ने की। वही ग्रामीण जयपाल सिंह व पुरन लाल ने शिकायत कर कहा कि उनके ग्राम फकरपुर मार्ग पर जल भराव है। उन्होंने कहा कि आबादी का पानी पुलिया से होकर तालाब में जाता है। गाँव के ही मनोज, विनोद व प्रमोद ने पुलिया में मिट्टी डालकर पानी का निकास बंद कर दिया है। तहसील दिवस में कुल 44 शिकायते आयी। अधिकारियों ने सबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वही, कायमगंज में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।