फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

प्री-प्राइमरी ‘किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन

Kids bonanza inauguration3लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित 10वें अन्तर-विद्यालयी प्री-प्राइमरी किड्स बोनान्जा का भव्य उद्घाटन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा का ऐसा समाँ बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह में छात्रों के अभिभावकों के साथ ही दादा-दादी व नाना-नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था जिन्होंने तालियाँ बजाकर नन्हें-मुन्हें बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर दादा-दादी व नाना-नानी गदगद हो गये। समारोह में अभिभावकों ने नन्हें-मुन्हों छात्रों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित माता-पिता, अभिभावकों व बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी ने बालक को उद्देश्यपूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में सी.एम.एस. द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पूरे विश्व के लिए एक आदर्श स्वरूप बताया। किड्स बोनान्जा की संयोजिका व सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि बच्चा प्रारम्भिक वर्षों में जो शिक्षा पाता है वही आगे चलकर उसके व्यक्तित्व का आधार बनती है। इस समारोह को आयोजित करने का उद्देश्य प्रत्येक बालक को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बनाना है ताकि वह मानव जाति के लिए ईश्वर का उपहार एवं गौरव बने। उन्होंने कहा कि आदर्श शिक्षा ही समाज में रचनात्मक परिवर्तन लायेगी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को विश्वव्यापी दृष्टिकोण प्रदान कर उन्हें मानव जाति के हित में कार्य करने को प्रेरित करता है।

Related Articles

Back to top button