![प्रेमिका को जन्मदिन पर सौगात में पुलिस कांस्टेबल ने दी मौत, फिर खुद भी की आत्महत्या](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/police-constable-murdered-girlfriend-then-raised-such-a-step-_172575.jpg)
तमिलनाडु में एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी प्रेमिका की उसके जन्मदिन पर ही गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार की है।
जानकारी के मुताबिकस मेडिसिन की पढ़ाई कर रही सरवती (21) और पुलिस कांस्टेबल कार्तिक (25) की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। मंगलवार को कार्तिक सरवती के जन्मदिन पर उसके घर गया था। वहीं, दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि कार्तिक ने अपनी रिवाल्वर से पहले उसे गोली मारी फिर खुद आत्महत्या कर ली।