उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रेरणादायी व समाजोपयोगी पुस्तक है ‘अपना रास्ता खुद बनायें’: अन्नू कपूर

लखनऊ। सीएमएस में आयोजित बाल फिल्म महोत्सव के सिलसिले में प्रख्यात फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर इस समय राजधानी लखनऊ में हैं। इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने शनिवार को अपनी पुस्तक ‘अपना रास्ता खुद बनायें’ की एक प्रति प्रख्यात फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर को भेंट की। इस अवसर पर पुस्तक ‘अपना रास्ता खुद बनायें’ की प्रशंसा करते हुए अन्नू कपूर ने कहा कि यह पुस्तक वास्तव में किशोरों व युवाओं को राह दिखाने वाली प्रेरणादायी पुस्तक है। श्री कपूर ने इस पुस्तक में गहरी रुचि दिखाई एवं प्रेरणादायी लेखन के लिए पं. शर्मा को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक छोटे-बड़े सभी के लिए प्रेरणादायी पुस्तक है। मुझे विश्वास है कि यह पुस्तक युवा पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक का कार्य करेगी। श्री अन्नू कपूर से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने कहा कि श्री कपूर बहुत ही सरल, सहज, सौम्य व्यक्तित्व व उच्च विचारों के मालिक हैं।
    लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के वैयक्तिक सहायक राजेन्द्र चौरसिया ने पुस्तक ‘अपना रास्ता खुब बनायें’ की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस पुस्तक में विभिन्न लेखों के माध्यम से जीवन मूल्यों, संस्कारों व सामाजिक सरोकारों की शिक्षा देते हुए युवा पीढ़ी के मनोबल को बढ़ाने प्रयास किया गया है एवं उन्हें सफलता के उच्चतम सोपान पर पहुंचने को प्रेरित किया है। यह पुस्तक युवा पीढ़ी को उनके कर्तव्य बोध से अवगत कराने वाली एवं उन्हें जीवन मूल्यों, अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सचेत करने वाली पुस्तक है। श्री चौरसिया ने बताया कि बच्चों के चारित्रिक उत्थान व उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करने हेतु लिखी गई यह पुस्तक समाज के सभी वर्गों के लिए उपयोगी है।

Related Articles

Back to top button