स्पोर्ट्स
प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने उड़ा दिए थे पत्रकारों के होश, एक की तो कर दी थी बोलती बंद
![प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी ने उड़ा दिए थे पत्रकारों के होश, एक की तो कर दी थी बोलती बंद](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/phpThumb_generated_thumbnail-1.jpeg)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बड़े ही शातिर कप्तान रहे। उन्होंने अपने इस दिमाग से टीम इंडिया को सफलताओं के शिखर पर पहुंचाया तो जिसने देश का सम्मान कम करने की कोशिश की, उसकी हालत भी टाइट कर दी।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/phpThumb_generated_thumbnail-1.jpeg)
इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट से जुड़े सवाल भी कई बार उनके सामने आते रहे हैं। एक बार ऐसे ही सवाल पर धोनी ने एक पत्रकार से कहा था, ‘बार-बार आप यही सवाल क्यों पूछते हैं जबकि मैं बता चुका हूं कि जब रिटायरमेंट लूंगा तो बता दूंगा’
धोनी ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बड़े ही मजेदार जवाब देकर उनके होश उड़ा दिए। कुछ समय पहले एक ऑस्ट्रेलिया पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी से पूछा था कि क्या वह 2019 के विश्व कप से पहले संन्यास लेंगे? इसका जवाब देने के लिए धोनी ने पहले उन्हें अपने पास बुलाया और फिर पूछा…’क्या आपको लगता है मैं स्कोर नहीं कर रहा?’
धोनी ने आगे पूछा, ‘तेज नहीं दौड़ सकता? या मैं फिट नहीं हूं?’ इन तीनों सवालों के जवाब में पत्रकार ने कहा नहीं मुझे ऐसा नहीं लगता। धोनी के उन सवालों से पत्रकार शर्मसार हो गया।