प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या
फरीदाबाद । फरीदाबाद में वजीरपुर मास्टर रोड के पास एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर का शव मुकुट वाटिका के पास सड़क किनारे खड़ी कार से बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मूल रूप से खेड़ी गांव निवासी जगदीश (४४) सेक्टर १७ मे परिवार के साथ रह रहे थे। दोपहर करीब १२.३० बजे वह अपनी ब्रेजा कार लेकर घर से निकले थे।
दोपहर करीब १.३० बजे कुछ लोगों ने वजीरपुर मास्टर रोड पर एक कार में किसी शख्स को चालक सीट के बगल में औंधे मुंह पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खेड़ी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान जगदीश के रूप में हुई। भूपानी थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की माने तो बड़े भाई रामवीर की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जगदीश का शव कार में औंधे मुंह पड़ा मिला, उनका सिर ड्राइवर की साइड सीट के फुट स्पेस में और पैर पिछली सीट की ओर थे।
ऐसा लग रहा है कि हत्या के समय कार कोई और चला रहा था और हत्या गोली पीछे बैठे किसी शख्स ने चलाई होगी। गोली का निशान कार के फ्रंट शीशे पर पड़ा है, माना जा रहा है कि गोली उनकी गर्दन पर पीछे से मारी गई जो खोपड़ी छेदती हुई कार के शीशे से टकराई। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना के समय कार कोई और शख्स चला रहा था। इसका अर्थ यह भी लगाया जा रहा है कि जगदीश ने कार किसी परिचित को चलाने के लिए दी होगी। फिलहाल पुलिस हत्यारों का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है। फोरेंसिक टीम के फिंगर एक्सपर्ट ने कार की स्टीयरिंग, डैश बोर्ड आदि से फिंगर प्रिंट लिए हैं, जो हत्यारों तक पहुंचने में मदद करेंगे।c