प्रोटीन से भरी ये चीजें खाने से बहुत तेजी से घटता है वजन, करें खाने में शामिल
वजन कम करने की चाहत तो सबकी होती है. पर क्या आप इस बात को जानते हैं कि वजन कम करने के लिए भी आपको खाना जरूरी है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा वजन कम करने के लिए अच्छे खान-पान का होना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि आप अपना खान-पान कैसा रखें कि आपका वजन भी कम होने लगे.
टोफू प्रोटीन, विटामिन E, आयरन आदि का बड़ा स्रोत है. इसमें कोलेस्ट्रोल बिल्कुल भी नहीं होता है. इसे खाने से यकीनन वजन घटता है.
अंडा
नाश्ते में एक उबला हुआ अंडा खाने से कैलोरी और प्रोटीन दोनों मिलता है. यह शरीर को ताकत देता है और इसे खाने से काफी देर तक पेट भरा सा रहता है.
छिलके वाली दालों में प्रोटीन की मात्रा भरपूर होती है. प्रोटीन ही नहीं बल्कि दालों में कई सारे विटामिंस भी होते हैं. इनका सेवन कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम कर वजन कंट्रोल में रखता है.
बादाम
बादाम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. बादाम में वसा भी होता है पर अगर कुछ कैलोरी की मात्रा पर नियंत्रण रखा जाए तो वजन नहीं बढे़गा. इसमें प्रोटीन के अलावा जिंक, कैल्शियम और विटामिन E होता है.
सोया में बहुत मात्रा में प्रोटीन होता है और यह मोटापा कम करने में फायदेमंद भी साबित हो सकता है. यह शरीर में जमा फैट को कम करने में मददगार है.
फली
फलियों में भी बहुत प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन और फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करवाते हैं और इससे भूख कम लगती है.