प्लेन क्रैश में पायलट की सूझ-बूझ ने बचा लीं हजारों जानें

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: दिल्ली के सेक्टर-8 में मंगलवार सुबह क्रैश हुए बीएसएफ के प्लेन में करीब 10 लोगों की मौत हो गई। इस प्लेन क्रैश से ज्यादा नुकसान हो सकता था। लेकिन पायलट की सूझ-बूझ ने हजारों जानें बचा लीं। मौके पर मौजूद लोगों और दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, जहां प्लेन क्रैश हुआ, वहां पास ही पेट्रोल स्टोरेज यूनिट, रेल लाइन, गांव और स्कूल है। लेकिन 200 घंटे फ्लाइंग एक्सपीरियंस रखने वाले कैप्टन भगवती प्रसाद भट्ट आखिरी वक्त तक प्लेन को खाली इलाके में उतारने की कोशश करते रहे। जहां हादसा हुआ, वह द्वारका सेक्टर-8 के करीब शहबाद मोहम्मदपुर इलाका कहलाता है।वहीं से बागडोला गांव भी सटा है। यह घनी आबादी वाला इलाका है। दिल्ली फायर सर्विस के एक अफसर के मुताबिक, पायलट ने जब टेक ऑफ के बाद प्लेन को मोड़ा तो वे उसे खाली इलाके में ले गए। अगर वे उसे खाली इलाके में नहीं मोड़ते तो प्लेन गांव पर गिर सकता था। हजारों जानें जा सकती थीं।पायलट ने आखिर तक कोशिश की और प्लेन को जैसे-तैसे रेल लाइन के आगे एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल तक ले गए। लेकिन तब तक प्लेन पर पूरी तरह कंट्रोल खत्म हो चुका था। इसी वॉल से प्लेन टकराया और क्रैश हो गया।