वीडियो
प्लेन में भीख मांगने लगा भिखारी तो, एयर होस्टेस ने कर दिया ये हैरान कर देने वाला काम…विडियो

सड़कों पर भिखारियों को भीख मांगते हुएतो आपने बहुत बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी फ्लाइट में भीख मांगते हुए किसी भिखारी देखा है? नहीं देखा तो अज अपना यह भी सपना पूरा कर लिजिये. इन दिनों फ्लाइट में भिखारी के भीख मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
इस अजीबोगरीब घटना से लोग वहा उपस्थितं हर शख्श हैरान था. भिखारी फ्लाइट में ही हाथ फैलाकर भीख मांगने लग गया. कहा जा रहा है की भिखारी दोहा से शिराज एयरपोर्ट जा रहा था. इस वीडियो में एक भिखारी फ्लाइट में लोगों से पैसे मांगने लग जाता है जिसे देखकर दो क्रू मेंबर उस भिखारी को समझाने के लिए आते हैं, और उसे बैठने की सलाह देते हैं,. यहाँ तक की एक व्यक्ति ने भिखारी पर रहम खाकर कुछ पैसे दे दिए थे.
देखिये वीडियो :-
Moment man holds up commercial flight by begging passengers