दिल्लीराष्ट्रीय

फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव

election commissionनई दिल्ली : दिल्ली में फरवरी के दूसरे हफ्ते में विधानसभा चुनाव होंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। जहां एक ओर राजनीतिक दलों ने चुनाव में उतरने वाले नामों व रैलियों का ऐलान कर दिया है। वहीं, चुनाव आयोग की तैयारी भी शुरू हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह में ही चुनावों को ऐलान हो सकता है। सोमवार को आएगी मतदाता सूची: अब सोमवार को दिल्ली की नई मतदाता सूची का ऐलान किया जाएगा। सूची में उन नामों को शामिल किया जाएगा जिन्होंने विशेष प्रक्रिया के दौरान अपने नामांकन आयोग के समक्ष दर्ज कराए गए थे। आयोग के सूत्रों ने बताया कि इसके बाद भी नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इन नामों को बाद में एक सप्लीमेंटरी सूची से जोड़ा जाएगा। अब तक आयोग के पास 1.30 करोड़ मतदाताओं का आंकड़ा है और विशेष प्रक्रिया के दौरान करीब तीन लाख नए मतदाता जुड़ने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जांच के बाद आयोग ने पुरानी सूची में से 89000 मतदाताओं को नाम हटाए हैं जो अपने निर्धारित पते पर नहीं मिले हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button