फरवरी में गुलमर्ग में आयोजित होगी नेशनल विंटर गेम्स
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
जम्मू कश्मीर : कश्मीर घाटी में इस साल सैलानियों को विश्व स्तरीय मैदानो, खेल, भोजन और संस्कृति की पेशकश करके ‘विंटर कश्मीर’ को बढ़ावा दिया जाएगा। संक्षिप्त में सस्ती कीमत पर स्विट्जरलैंड की तरह अनुभव होगा। विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में फरवरी 2016 में सरकार नेशनल विंटर गैम्स का आयोजन कर रही है और गुलमर्ग में अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्कीइंग महासंघ (एफ.आई.एस.) को राजी करने की कोशिश कर रही है। हर साल गुलमर्ग में लगभग 3000 पर्यटक दौरा करते है लेकिन इस साल राज्य अधिकारियों को प्रदेश की फिर से पैकेजिंग के बाद लगभग 4000 अगंतुकों के दौरे की उम्मीद है। सचिव पर्यटन फारुक शाह ने कहा कि हम आगामी सर्दियों के मौसम के दौरान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है। कश्मीर एक वैकल्पिक पता नही बल्कि सर्दियों का एक आवश्यक गंतव्य होगा।