देहरादून : एलबीएस अकादमी में फर्जी ट्रेनी आईएएस प्रकरण में आखिर 16 दिन बाद एसआईटी ने रूबी चौधरी के आरोपों के आधार पर डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन से देर रात तक पूछताछ की। इस दौरान अकादमी के पांच-छह अन्य अफसर और कर्मचारियों से भी सवाल पूछे गए। एसआईटी की इस कार्रवाई से जैन पर शिकंजा कसना लगभग तय माना जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में छह माह तक फर्जी ट्रेनी आईएएस बनकर रही रूबी चौधरी के बुधवार को कोर्ट में बयान कलमबंद हुए थे। इसके बाद एसआईटी की टीम गुरुवार को अकादमी पहुंची। यहां सुबह से लेकर शाम तक प्रकरण को लेकर अफसरों से पूछताछ में जुटी रही।
पहले अकादमी के सुरक्षा अनुभाग के अफसरों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई। इसके बाद लगभग साढे आठ बजे एसआईटी की टीम ने अकादमी के गेस्ट हाउस में डिप्टी डॉयरेक्टर सौरभ जैन को बुलाया। टीम ने पहले से तैयार सवालों को एक-एक करके जैन से पूछा। लगभग ढाई घंटे से अधिक समय तक टीम ने सौरभ जैन से सवाल-जवाब किए। एसआईटी की जांच अधिकारी शाहजहां जावेद खान ने रूबी के अकादमी में आने से लेकर जाने तक के कई सवाल पूछे। जैन ने अधिकांश जवाब हां और ना में दिए। जैन रूबी की ओर से लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। पूछताछ के दौरान सौरभ जैन के चेहरे पर परेशानी साफ झलक रही थी।