अपराध
फाइनेंसर के दफ्तर पर 8-10 फायरिंग, सहयोगी की मौत
गीता कॉलोनी इलाके में रविवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंसर के कार्यालय में अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वारदात में फाइनेंसर के सहयोगी की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में रुपये की लेन-देन को लेकर गोलीबारी किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब पौने छह बजे साहिबाबाद, गाजियाबाद निवासी वीनू पंडित (35) अपने सहयोगी फाइनेंसर आकाश चौहान के साथ उसके गीता कॉलोनी ब्लॉक-10 स्थित कार्यालय में क्रिकेट मैच देख रहा था।
इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और कार्यालय के बाहर से ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी। 8-10 राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश फरार हो गए। कार्यालय में बैठे वीनू पंडित को पांच गोलियां लगीं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद से फाइनेंसर आकाश गायब है। प्राथमिक जांच में रुपये की लेन-देन को लेकर गोलीबारी की बात सामने आई है। वीनू पंडित पर 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।