फारूक अब्दुल्ला के बयान पर BJP ने कहा सलाह की नहीं है जरूरत
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की समस्या पर बड़ा बयान दिया है| शुक्रवार को उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत को अमेरिका और चीन की मदद स्वीकार कर लेनी चाहिए| उन्होंने कहा कि हम लोग चीन और पाकिस्तान से युद्ध नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हमारी तरह उनके पास भी एटम बम हैं| इसलिए इस मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाना चाहिए| भारत-पाक के बीच कश्मीर को लेकर जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि दोस्तों को मुद्दा हल करने के लिए साथ लीजिए। ट्रंप ने कहा है कि वो कश्मीर मुद्दा सुलझाना चाहते हैं वहीं चीन ने भी इसका ऑफर दिया है। उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के वर्तमान उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि मैं इस बयान की निंदा करता हूं। अब्दुल्ला जब खुद मुख्मयंत्री थे तो कहते थे पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए और अब ऐसे बयान दे रहे हैं।
निर्मल सिंह का कहना है कि क्या फारुख अब्दुल्ला यह चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान के सामने घुटने टेके, क्या वह चाहते हैं कि इस प्रकार की बात हो जो पाकिस्तान के सपनों को पूरा करने में मदद करें| वो पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं. मैं उनको कहूंगा कि माफी मांगे| निर्मल सिंह ने कहा कि चीन-PoK की तरफ से अपना रास्ता बना रहा है, आज चीन जिस तरीके से बॉर्डर के ऊपर दस्तक दे रहा है| लद्दाख के एरिया में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिस प्रकार उसने हिमाकत किया है कि मैं रोल प्ले कर सकता हूं, चीन इस मामले में रोल प्ले करने वाला कौन होता है|