फारूख अब्दुल्ला ने मांगी है गैस सब्सिडी, हो रही है आलोचना
जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों से गैस सब्सिडी छोडऩे की अपील कर रहे हैं ताकि गरीबों को गैस मिल सके। लेकिन जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डा फारूख अब्दुल्ला ने गैस सब्सिडी के लिए आवेदन भर दिया है। उन्होंने नान-आधार आधारित एलपीजी सब्सिडी के लिए 14 अगस्त को आवेदन भरा था।इस बात की पुष्टि दुर्गा नगर गैस सर्विस के अधिकारी ने की है। डा फारूख अब्दुल्ला बहुत अमीर हैं। उन्होंने स्वयं करोड़ों की संपत्ति दिखाई है और उनकी वार्षिक आमदनी भी लाखों रुपए है। जम्मू कश्मीर में नैकां ने काफी समय तक राज किया है। ऐसे में इस तरह से गैस सब्सिडी के लिए आवेदन भरकर डा फारूख विवादों में घिर गए हैं। उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। पार्टियां उनकी आलोचना कर रही हैं और यहां तक कहा जा रहा है कि अगर वह वाकई में गरीब हैं तो उनको गैस मुफ्त में मिलनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब गैस सब्सिडी छोडऩे की अपील की थी तो फारूख ने जुलाई के महीने में कहा था कि यह बात सांसदों पर छोड़ देनी चाहिए कि वह ऐसा करना चाहते हैं या नहीं।