राष्ट्रीय

फिक्की में पीएम मोदी के भाषण पर दर्ज हो एफआईआर -कांग्रेस

नई दिल्ली : गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान से पहले चैनलों को इंटरव्यू देने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस भेजने पर कांग्रेस ने इसे आयोग का दोहरा मापदंड बताया है। कांग्रेस ने आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेस नेता रणदीज सुरजेवाला ने पत्रकारों से कहा, ‘आयोग ने अभिव्यक्ति की आजादी का दमन करते हुए चैनलों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आचार संहिता के मापदंडों के तहत नहीं आता है।’ सुरजेवाला ने कहा, ‘चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा के कई नेता प्रेससवार्ता करते हैं। फिक्की में प्रधानमंत्री राजनीतिक भाषण देते हैं, लेकिन आयोग उनपर कार्रवाई नहीं करता है। यह दोहरा मापदंड है। मोदी, जेटली, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘पहले चरण की वोटिंग के पहले गुजरात में भाजपा ने प्रेससवार्ता की थी।’

ज्ञात रहे कि गुजरात में दूसरे और आखिरी राउंड की वोटिंग से पहले इंटरव्यू देने पर आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने राहुल गांधी से 18 दिसंबर को शाम 5 बजे तक नोटिस का जवाब देने को कहा है। आयोग ने राहुल गांधी से यह जवाब देने को कहा है कि आखिर चुनाव आचार संहिता के दौरान इंटरव्यू देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए? आयोग का कहना है कि राहुल की ओर से संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा सकता है। इससे पहले आयोग ने इंटरव्यू को प्रसारित करने वाले गुजरात के स्थानीय चैनलों के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। 

 

Related Articles

Back to top button