स्पोर्ट्स

फिजियो की रिपोर्ट पर होगा शमी का फैसला

धर्मशाला (ईएमएस)। तेज गेंदबाज मो. शमी के यहां चौथे क्रिकेट टेस्ट में खेलने का फैसला फिजियो की रिपोर्ट के बाद ही होगा। कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई है कि शमी इस निर्णायक मैच में खेल सकते हैं। अगर फिजियो की रिपोर्ट सकारात्मक रही तो यह तेज गेंदबाज वापसी कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 25 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।फिजियो की रिपोर्ट पर होगा शमी का फैसला

26 वर्षीय मो. शमी नवंबर 2016 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने पिछले ही महीने बंगाल के लिए एक दिवसीय विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में खेल कर अपनी फिटनेस साबित की थी। गुजरात के खिलाफ ग्रुप सी के मैच में सात ओवर फेंकने के बाद से वे टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं। 26 वर्षीय शमी ने रांची टेस्ट से पहले नेट पर गेंदबाजी की थी जिसके बाद से ही उन्हें तमिलनाडु के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए नई दिल्ली भेजा गया था जहां उन्होंने बिना किसी परेशानी के 8.2 ओवर फेंके। इस दौरान उन्होंने 26 रन देकर 4 विकेट लिए। बीसीसीसीआई सूत्रों के अनुसार अब चयनकर्ताओं को टीम इंडिया के फिजियो की रिपोर्ट का इंतजार है जिसके आधार पर ही शमी को धर्मशाला टेस्ट में खिलाने पर विचार किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button