दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: डीडीसीए घोटाले में आरोपों की मार झेल रहे अरुण जेटली की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने जेटली पर गंभीर आरोप लगाए तो अब पंजाब के पूर्व डीजीपी के. पी. एस. गिल ने भी उन पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।गिल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिख कर जेटली पर आरोप लगाया है कि जेटली ने एडवाइजरी कमेटी का सदस्य रहते हुए अपनी बेटी सोनाली जेटली को हॉकी इंडिया में वकील नियुक्त कराया और बेटी को फीस के तौर मोटी रकम भी उपलब्ध कराई।इससे पहले 20 दिसंबर को कीर्ति आजाद ने 28 मिनट का एक वीडियो जारी करके दावा किया था कि DDCA में भारी आर्थिक हेरफेर के लिए अरुण जेटली जिम्मेदार हैं और जिन 14 कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट दिए गए, वो फर्जी डॉक्यूमेंट्स के जरिए रजिस्टर कराई गई थीं।