फिलाडेल्फिया में पटरी से उतरी ट्रेन, पांच की मौत
फिलाडेल्फिया : न्यूयार्क जा रही एक एमट्रैक पैसेंजर ट्रेन फिलाडेल्फिया में पटरी से उतर गई, जिसके कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गए। मेयर माइकल नटर ने मौतों की पुष्टि की और कहा कि दृश्य बहुत भयावह था। यह निश्चित तौर पर विनाशकारी है। मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा नहीं देखा था। पूर्वोत्तर क्षेत्रीय ट्रेन 188 वाशिंगटन डीसी से रवाना हुई थी। ट्रेन के पटरी से उतरने के समय ट्रेन का सामने का हिस्सा मोड़ ले रहा था। असोसिएटेड प्रेस के एक प्रबंधक पॉल चेउंग उस समय ट्रेन में थे और उन्होंने कहा कि कल रात वह नेटफ्लिक्स देख रहे थे, तभी ट्रेन धीमी होनी शुरू हुई, जैसे कि किसी ने ब्रेक लगा दिए हों। उन्होंने कहा, तभी अचानक से सबकुछ हिलता हुआ दिखाई देने लगा। आप लोगों का सामान मेरी ओर गिरता देख सकते थे।
चेउंग ने कहा कि एक अन्य यात्री ने उनसे डिब्बे के आखिरी हिस्से से निकलने के लिए कहा और उन्होंने वैसा ही किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ यात्रियों को डिब्बे की उन खिड़कियों से बाहर निकलने की कोशिश करते देखा, जो कि उनकी ओर झुकी हुई थीं। ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षत-विक्षत हो गया है। यह पूरी तरह से मलबे में बदल गया है। वह ऐसा लगता है कि जैसे धातु का एक ढेर हो। रेल के पटरी से उतरने की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन एमट्रैक ने कहा कि वह जांच कर रहा है। जिस स्थान पर यह घटना हुई है, उसे फ्रैंकफोर्ड जंक्शन के नाम से जाना जाता है और यहां एक बड़ा मोड़ है। पोर्ट रिचमंड स्थित घटना स्थल पर पुलिस ने लोगों को ट्रेन से दूर रहने के लिए कहा है। यहां हुई घटना को देखने के लिए जुटे लोगों से पुलिस ने कहा, ट्रेन के पास न जाएं। कपया बचावकर्मियों को काम की जगह दें।