अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस के गिरजाघर में विस्फोट, 8 की मौत-7 घायल

मनीला : फिलीपींस में दक्षिण पश्चिमी प्रांत सुलु के जोलो स्थित एक गिरजाघर में रविवार सुबह दो भीषण बम विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गये और सात अन्य घायल हो गये। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे हुआ। इससे कुछ ही देर पहले गिरजाघर में प्रार्थना सभा ‘मास’ का आयोजन किया गया था। हताहतों में अधिकतर गिरजाघर आने वाले लोग हैं। फिलीपींस के सुरक्षा बल मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है। सेना ने अब तक इस विस्फोट से जुड़ी जानकारियां औपचारिक तौर पर जारी नहीं की हैं। गौरतलब है कि ये विस्फोट मिंदनाओ में मुसलमानों के लिए एक बड़े स्वायत्त क्षेत्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाले कानून बैंग्सामोरो ऑर्गेनिक लॉ (बीओएल) को जोलो द्वारा खारिज किये जाने के बाद हुआ है। जोलो ने सोमवार को हुए जनमत संग्रह में इस कानून को खारिज कर दिया था लेकिन दूसरे मुस्लिम बहुल प्रांतों का समर्थन मिलने के कारण इस कानून को भारी मतों से मंजूरी मिल गयी।

Related Articles

Back to top button