मनोरंजन

फिल्म ‘तमाशा’ का सफरनामा गाना रिलीज, देखें वीडियो

deepika-with-ranbir-kapoor-5656e13874358_lबॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ के गाने ‘सफरनामा’ का वीडियो रिलीज हो चुका है।

यह वीडियो फिल्म रिलीज होने से दो दिन पहले यानी 25 नवंबर को रिलीज किया गया है। बता दें कि ‘सफरनामा’ का ऑडियो पहले ही रिलीज हो चुका था।

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 नवंबर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस गाने की शूटिंग कोर्सिका में की है।

पूरे गाने में कभी कार ड्राइविंग, कभी पर्वतों पर मस्ती तो कभी झील के किनारे रणबीर और दीपिका मटरगश्ती करते हुए नजर आते हैं। इस गाने को लकी अली ने गाया है। ए आर रहमान के संगीत में इरशाद कामिल ने यह गाना लिखा है।

देखें वीडियो:

"Safarnama" Video Song | Tamasha | Ranbir Kapoor, Deepika Padukone | T-Series

 

Related Articles

Back to top button