मनोरंजन
फिल्मों में ऐसे सीन करने के सवाल पर करीना बोलीं, ‘सैफ भी तो करता है ऐसा’
![फिल्मों में ऐसे सीन करने के सवाल पर करीना बोलीं, 'सैफ भी तो करता है ऐसा'](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/2018_5largeimg26_May_2018_082712401-1.jpg)
इन दिनों करीना कपूर अपनी कमबैक फिल्म ‘वीरे दि वेडिंग’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं । फिल्म में करीना, कालिंदी के रोल में नजर आएंगी । ये चार मॉडर्न लड़कियों की कहानी है । फिल्म का ट्रेलर भी जबरदस्त है ।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/2018_5largeimg26_May_2018_082712401-1.jpg)
उन्होंने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता कि इस बात पर इतना ज्यादा ध्यान क्यों दिया जा रहा है। फिल्म ओमकारा में सैफ ने भी तो गालियां दी थीं । इसके बावजूद फिल्म के लिए सैफ को कई अवॉर्ड मिले । फिल्म में जैसे शब्दों की जरूरत होती है वो बोला जाता है ।’
https://www.youtube.com/watch?v=IZODr96ZRCc
करीना का यह भी कहना था कि उन्होंने जितनी भी फिल्में की हैं, सभी में बैलेंस बना कर रखा है। फिल्म में करीना का ग्लैमर अवतार लोंगों को काफी पसंद आया आएगा । करीना ने 18 साल के करियर में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं ।
करीना के अलावा सोनम कपूर ने अपने बोल्ड सीन पर कहा, ‘मेरे घरवालों या ससुरालवालों को इससे कोई दिक्कत नहीं है । यह मेरा काम है और इसे करने में मुझे कोई संकोच नहीं है । ससुराल की तरफ से मुझे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है । आनंद के घरवालों ने काफी तारीफ की है ।’