ज्ञान भंडार

फिल्‍म तेरा सुरूर का ट्रेलर जारी, देखें वीडियो

images (93)नई दिल्‍ली : गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया एक बार फिर एक्टिंग करते नजर आएंगे। हिमेश की आगामी फिल्म ‘तेरा सुरूर’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसका प्रोडक्शन एचआर म्यूजिक और टी सीरीज ने किया है। गौर हो कि यह 2007 में आई ‘आपका सुरूर’ की सीक्वल फिल्म है।

फिल्म में हिमेश रेश्मिया और एक्ट्रेस फराह करीमी अहम किरदार में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, मोनिका डोगरा, कबीर बेदी और शेरनाज पटेल जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 11 मार्च 2016 को रिलीज होगी।

देखें वीडियो:-

TERAA SURROOR OFFICIAL TRAILER | Himesh Reshammiya, Farah Karimaee, Naseeruddin Shah | T-Series

 

Related Articles

Back to top button