स्पोर्ट्स
फुटबॉल क्लब की मदद के लिए मॉडल ने कपड़े उतारे, मिल रही सराहना


दरअसल, मॉडल एंजेलिना पेट्रोवा ने मिन्नोव्स एफसी मेतालुरह जापोरिझया के लिए कम कपड़ो में फोटो शूट कराया, जिसके जरिए वे पैसा एकत्रित करेगी और स्थानीय क्लब मदद करेगी।
वहीं क्लब ने भी मॉडल की कम कपड़ो वाली तस्वीर इस तरह से शूट कराया, जिससे ये तस्वीरे अभद्र नहीं लगे। मॉडल के इस कदम से क्लब अब इन तस्वीरों को बेचकर आर्थिक स्थिति ठीक कर रहा है।
इस फोटोशूट की बदौलत क्लब की माली हालत ठीक हो रही है। यूक्रेन की नेशनल फुटबॉल टीम की मदद के लिए एंजेलिना अगला फोटोशूट काराएंगी।