फेडरेशन चुनाव का मकसद है छात्रों में नेतृत्व की क्षमता का विकास करना : सशक्त सिंह
लखनऊ : आर्यकुल ग्रुप आॅफ कालेज में छात्र-छात्राओं के बीच पूरे कालेज से वाइस प्रेसीडेन्ट जिसमें एक छात्र व एक छात्रा के बीच और साथ ही चारों हाउसों तक्षशिला, नालंदा, वल्लभी, उज्जैन में कैप्टन जिसमें सीनीयर छात्र-छात्राओं के बीच व वाइस कैप्टन के लिए प्रथम वर्ष के बच्चों के बीच बड़ी ही जोर-शोर से चुनाव सम्पन्न हुआ। कॉलेज के दर्जनों छात्रों ने चुनाव में नामांकन किया है। चुनाव के लिए कमेटी का भी गठन किया गया है। कमेटी में ऑब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर, प्रोसिडिंग ऑफिसर्स आदि को निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कॉलेज के निदेशक सशक्त सिंह ने कहा कि फेडरेशन चुनाव का मकसद है छात्रों में नेतृत्व की क्षमता का विकास करना। इससे उनकों जिम्मेदारी उठाने का अनुभव भी प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्सर छात्र-छात्राओं का कॉलेज प्रबंधन से सीधा वार्तालाप नहीं हो पाता है, इससे वह अपनी समस्याओं को नहीं रख पाते हैं। इसलिए अब जब फेडरेशन का गठन हो जाएगा तो छात्रों के प्रतिनिधि हर एक विषय को प्रमुखता से रख सकेंगे। चुनाव प्रभारी का कहना है 95 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जिसका परिणाम सोमवार को घोषित किया जायेगा। इस बीच चुनाव में भाग ले रहे प्रतिनिधियों ने इस चुनाव के लिए कालेज प्रशासन का धयन्वाद दिया है।