मनोरंजन

फेल हो गया टाइगर श्राॅफ का स्टंट, लाखों लोगों ने देखा वायरल वीडियो

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ एक्शन किंग हैं और उनके स्टंट परफेक्ट होते हैं। सोशल मीडिया पर टाइगर अक्सर एक्शन और स्टंट करते हुए वीडियो जारी करते हैं, जिन्हें वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगता है, कभी वह पानी में छलांग लगाते हुए वीडियो जारी करते हैं, तो कभी 6 पैक ऐब्ज बॉडी दिखाते हुए। टाइगर ने 21 घंटे पहले अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह स्टंट करने में फेल होते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है, वीडियो में टाइगर एक शख्स के ऊपर से छलांग मारते हैं और सीधे गिर जाते हैं, उनके आसपास मौजूद लोग हंस पड़ते हैं। अभिनेता दोबारा छलांग लगाते हैं और इस बार स्टंट को शानदार तरीके से परफॉर्म करने में कामयाब हो जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/BlhuIBllQPA/?taken-by=tigerjackieshroff

टाइगर श्रॉफ इन दिनों धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म से चंकी पाण्डेय की बेटी अनन्या पाण्डेय अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ‘रैम्बो’ के रीमेक में भी नजर आएंगे, फिल्म में वे रैम्बो का किरदार निभाएंगे, उनकी इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। ‘रैम्बो’ हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की हिट सीरीज है।फिल्म के लिए दमदार बॉडी और ‘रैंबो’ के लुक में दिखने के लिए टाइगर इन दिनों जिम में घंटों पसीना बहा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button