अन्तर्राष्ट्रीय
फेसबुक ने बंद किए अमेरिका चुनाव को प्रभावित करने वाले अकाउंट
फेसबुक ने कहा है कि उसने अमेरिका में मध्यावधि चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से बनाए गए अकाउंट को बंद कर दिया है। साथ ही इनका रूस के साथ इनका किसी भी तरह का संबंध होने पता लगाने की कोशिश कर रही है।
फेसबुक की साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नथानियल ग्लीचर ने सोशल नेटवर्क साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमने जांच जारी रखते हुए कुछ अतिरिक्त फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का पता लगाया है और अब उन्हें बंद कर दिया गया है।
अपराधियों की पहचान करने की चुनौती पर जोर देते हुए ग्लीचर ने कहा कि इंटरनेट रिसर्च एजेंसी (आईआरए) से जुड़े होने का दावा करने वाली एक वेबसाइट ने उन इंस्टाग्राम अकाउंट की एक सूची प्रकाशित की है जो उसके द्वारा बनाए गए थे। आईआरए रूस की एक ट्रोल कंपनी है। ग्लीचर के मुताबिक, फेसबुक ने पहले से ही इनमें से कई अकाउंट बंद कर चुका है और अब एक आंतरिक जांच के बाद अन्य अकाउंट को भी बंद कर दिया जाएगा।