टॉप न्यूज़लखनऊ
फेसबुक पर विदेशी गोरी मेम से रहें सावधान वर्ना आपके साथ भी हो सकता है ऐसा


सुरेश ने बताया कि 18 दिन पहले उसकी फेसबुक प्रोफाइल पर लंदन के लिवरपूल निवासी लेंडर जेरी की फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई थी। लेंडर की प्रोफाइल पिक्चर देखकर सुरेश ने उससे दोस्ती कर ली।
उसने चैटिंग में कहा कि इंडिया उसे बेहद पसंद है और जल्द ही वह घूमने आएगी। सुरेश ने जवाब दिया कि इंडिया में अतिथियों को देवता माना जाता है। आपका स्वागत है।
बकौल सुरेश, 17 सितंबर को लेंडर ने एक टिकट की फोटो भेजकर इंडिया आने की सूचना दी। उसने कहा कि 19 को सुबह वह इंडिया पहुंचेगी। सुबह साढ़े नौ बजे लेंडर ने एक मोबाइल नंबर से कॉल की और बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने उसे रोक लिया है।
उसने पूजा शर्मा नाम की अधिकारी से उसकी बात कराई। पूजा ने कहा कि लेंडर के पास आईफोन और कुछ ज्वैलरी है जिसकी कस्टम ड्यूटी के 65000 रुपये चुकाने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा।