मनोरंजन
‘फैन’ में कैसे 27 साल के दिखने लगे शाहरुख खान, वीडियो हुआ वायरल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/fan_650x400_51461123126.jpg)
![fan_650x400_51461123126](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/fan_650x400_51461123126-300x185.jpg)
वहीं, यशराज फिल्म द्वारा 19 अप्रैल को यू-ट्यूब पर फिल्म ‘फैन’ पर बनाया गया एक वीडियो अपलोड किया गया है। जिसमें, यह दिखाया गया है कि किस प्रकार इस फिल्म में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस वीडियो को अबतक एक लाख से ऊपर लोगों ने देखा है।
इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार से शाहरुख को एक 27 साल का लड़का (गौरव) बनाया गया। फिल्म ‘फैन’ में शाहरुख ‘सुपरस्टार और फैन’ दोनों ही भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म ने उनसे बतौर कलाकार सिर्फ अभिनय नहीं कराया, बल्कि तकनीकी रूप से भी यह फिल्म काफी अलग है। इस वीडियो को खुद शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
तो आइए, देखते हैं कैसे फिल्म ‘फैन’ में 27 साल के गौरव बन गए शाहरुख खान-