व्यापार

फोर्टिस हेल्थकेयर में हिस्सेदारी खरीदने के लिए हीरो और डाबर ने साथ में पेश किया प्रपोजल

नई दिल्ली। हीरो ग्रुप और डाबर इंडिया के प्रमोटर्स ने फोर्टिस हेल्थकेयर में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक साझा बोली निविदा प्रस्तुत की है। इस दोनों कंपनियों की साझा बोली ने अब फोर्टिस ग्रुप के अस्पतालों और डाइगनोस्टिक बिजनेस के अधिग्रहण जंग को और तेज कर दिया है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ही मलेशिया की आईएचएच (IHH) हेल्थकेयर ने फोर्टिस के लिए अपना ऑफर पेश किया, जिसे मणिपाल हेल्थ के नए ऑफर से बेहतर रखने की कोशिश की गई है।

सुनील कांत मुंजाल और हीरो एंटरप्राइज की बर्मन फैमिली, दोनों ही फोर्टिस हेल्थकेयर में 3 फीसद की हिस्सेदारी रखती हैं ने दो चरणों में कंपनी में 12.50 अरब रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव किया है। इस निवेश के संबंध में उन्होंने कहा कि यह कंपनी की तत्काल जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा जिसके पास सिर्फ 700 मिलियन का लिक्लिड कैश ही बचा है। कंपनी में इस निवेश का आश्चर्यजनक फैसला ऐसे समय में सामने आया है जब फोर्टिस हेल्थकेयर परिसंपत्तियों के लिए मणिपाल अस्पताल और मलेशिया के मुख्यालय आईएचएच के बीच  संघर्ष जारी है।

फोर्टिस हेल्थकेयर में हिस्सेदारी खरीद के लिए हीरो एंटरप्राइज और बर्मन फैमिली ऑफिस से दिए गए ऑफर में कंपनी में प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट रूट के जरिए 1,250 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करने का प्रपोजल है। फोर्टिस ने गुरुवार शाम को बीएसई को बताया कि इसमें तुरंत 500 करोड़ रुपये देने का बाइंडिंग ऑफर और ड्यू डिलिजेंस पूरी होने के बाद तीन महीने के अंदर 750 करोड़ रुपये चुकाना शामिल है।

 

Related Articles

Back to top button